दैनिक वरदान टीम ने राकेश यादव को किया सम्मानित…
आज दैनिक वरदान समाचार पत्र परिवार द्वारा पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव का सम्मान विद्यालय जाकर किया। शिक्षक सम्मान समारोह में 200 शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन कराया था,जिसमें 5 सितंबर 2020 को 50 शिक्षकों का सम्मान सिटी पब्लिक स्कूल चमनगंज में किया गया था लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए अन्य शिक्षकों को उनके विद्यालय या घर जाकर सुविधा अनुसार उनका सम्मान दैनिक वरदान समाचार टीम द्वारा किया जा रहा है,इसी कड़ी में दैनिक वरदान समाचार पत्र टीम डा० शाहनवाज खान वरदान न्यूज़ संपादक,शीनू शाह पत्रकार, तौहीद अहमद जोनल हेड ए एन बी न्यूज़ द्वारा पी पी एन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कालेज के शिक्षक-गण बलराम,सुरेंद्र मोहन श्रीवास्तव,डॉ वरुण मेहता, राकेश कुमार कटियार,लाल बहादुर,सुनील कुमार पटेल, बलवीर सिंह प्रजापति, शिक्षणेत्तर कर्मचारी हर्षेंद्र कुमार यादव व शरद कुमार सविता आदि उपस्थित रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…