वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित निलंबित, सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश…
प्रयागराज/उत्तर प्रदेश:- सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था में शिथिलता एवं भ्रष्टाचार के आरोपी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने का निर्देश दिया है. जिनके ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं
गृह विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिषेक दीक्षित द्वारा तैनाती की अवधि में अनियमितता किए जाने तथा शासन के निर्देशों का अनुपालन सही ढंग से नहीं किए जाने का आरोप है। अभिषेक दिक्षित पर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिए जाने का भी आरोप है|
कोरोना महामारी के संबंध में भी शासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने हेतु दिए गए निर्देशों का प्रयागराज जिले में सही ढंग से पालन नहीं कराया गया जिस पर उच्च न्यायालय द्वारा और प्रसन्नता व्यक्त की गई| निलंबन की अवधि में अभिषेक दीक्षित पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबंध रहेंगे|
पत्रकार इरफान खान की रिपोर्ट…