थाना कलान पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भांडाफोड…
01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार…
शाहजहाँपुर- श्री एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में क्रियाशील एवं चिन्हित किये गये टाप-10 अपारिधियों गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम हेतु श्रीमती अपर्णा गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी थाना कलान के नेतृत्व में कलान पुलिस टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई।
इसी क्रम में दिनांक 08.09.2020 को थाना कलान पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम तितुरी के जंगल से अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र सन्तवीर निवासी असमया रफतपुर थाना उसहैत जनपद बदायूँ को अबैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री निर्मित व अर्द्ध निर्मित शस्त्रों के साथ रात्रि 02.30 बजे गिरफ्तार किया गया , गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कलान पर अभियोग पंजीकृत करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र सन्तवीर निवासी असमया रफतपुर थाना उसहैत जनपद बदायूँ ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 416/20 धारा एवं 5/25 आर्म्स एक्ट थाना कलान जिला शाहजहाँपुर
बरामदगी का विवरण 02 तमंचे निर्मित 315 बोर,02 तमंचे 12 बोर निर्मित
निर्मित देशी बन्दुक 12 बोर एक अदद
एक अदद अर्द्ध निर्मित देशी बन्दुक 12 बोर
अबैध शस्त्र बनाने के उपकरण
गिरफ्तार करने वाली टीम उ0नि0 ब्रह्मप्रकाश ,उ0नि0 मो0 आरिफ
का0 सोनू कुमार ,का0 अनुज कुमार, का0 सावन मलिक का0 शीलेन्द्र सिंह, का0 गौरव कुमार का0 ओमवीर सिंह थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर।
पत्रकार-दीपक कुमार की रिपोर्ट…