सांसद की फर्जी आईडी से मांगे जा रहे रुपये…
बांदा/उत्तर प्रदेश सपा के राष्ट्रीय महा सचिव राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद को भी साइबर अपराधियों ने नहीं बख्शा। उनके सरकारी सीयूजी नंबर की फेसबुक अकाउंट की फेक आईडी बनाकर उनके मित्रों और समर्थकों से पैसों की मांग की जा रही है।
शनिवार के दिन सांसद को उनके इसी फोन पर धमकी भी दी गई। सांसद ने पूरी डिटेल के साथ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर साइबर क्राइम के तहत कार्रवाई को कहा है।
पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में सांसद ने कहा है कि अज्ञात व्यक्ति उनके नाम से उनकी फेसबुक अकाउंट आईडी बनाकर रुपये की मांग कर रहा है। शनिवार को तीन बार आई कॉल में धमकी दी गई। दो मोबाइल फोन से उनके फोन पर क्रमश: 160 व 258 मित्रों को जोड़कर उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं।
उनकी फोटो लगाकर फेसबुक आईडी बनाई गई है। पुलिस अधीक्षक से कहा है कि इसे साइबर क्राइम के तहत कार्रवाई करके फर्जी फेसबुक आईडी बंद कराएं। उधर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साइबर क्राइम सेल से बताया गया कि उक्त साइबर अकाउंट बंद करा दिया गया है। साइबर सेल जांच कर रहा है।
पत्रकार शरद मिश्रा की रिपोर्ट…