थाना पुलिस अल्लाहगंज ने मुठभेड़ के दौरान 10 हजार का इनामी बदमाश जयेन्द्र गिरफ्तार कर जेल भेजा…

थाना पुलिस अल्लाहगंज ने मुठभेड़ के दौरान 10 हजार का इनामी बदमाश जयेन्द्र गिरफ्तार कर जेल भेजा…

शाहजहांपुर अल्हागंज:-थाना क्षेत्र के टॉप टेन अपराधियों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत गैंगस्टर ऐक्ट के मामले में फरार चल रहा 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को अल्हागंज थानाध्यक्ष मान बहादुर सिंह ने पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक रायफल 315 बोर मय 3 जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है।

एसओ मानबहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद मे क्रियाशील एंव चिन्हित किए गए टांप -10 अपराधियों की गिरफ्तारी एंव अपराध की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्पणा गौतम के पर्यवेक्षण में सीओ जलालाबाद के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अल्हागंज पुलिस टीम को सफलता मिली है। शनिवार की रात पुलिस टीम को मुठभेड़ के दौरान टांप-10 व 10 हजार का इनामी बदमाश जयेन्द्र पुत्र सियाराम यादव को दहेना मोंड से मुठभेड़ कर व मसक्कत गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान जयेंद्र ने पुलिस फोर्स पर फायर भी की पुलिस टीम ने लेटकर किसी तरह चारो ओर से घेरकर उसे गिरफ्तार किया है, उसके पास से एक अवैध रायफल 315 बोर मय 3 जिंदा व 1 खोखा कारतूस बरामद किया गया। तथा मुकदमा 228/20 धारा 307IPC पुलिस मुठभेड़ 229/20 धारा 3/25/27 पंजीकृत कर जेल भेज दिया गयाहै। जयेन्द्र एक कुख्यात बदमाश है जो लूट हत्या चुनाव री आदि घटनाओं को कर चुका है। अभियुक्त पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है। तथा वर्तमान मे हत्या के प्रयास 153/20 धारा 307/452/323/504/506 व 7 सीएल एक्ट थाना मे कई दिनों से वंछित चल रहा था।

पत्रकार दीपक कुमार की रिपोर्ट…