कॉर्बेट इवेंट एसोसिएशन का गठन नवीन नेगी बने अध्यक्ष…
रामनगर न्यूज सौभाग्य बैंकेट हॉल कनियाँ रामनगर में साउंड,लाइट,टेंट, फ्लावर्स आदि कारोबारियों ने मिलकर कॉर्बेट इवेंट एसोसिएशन का गठन किया! जिसमें अध्यक्ष नवीन नेगी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुसाई, सचिव अमित रावत,उपसचिव मनोज कांडपाल, कोषाध्यक्ष विजय कडाकोटी, संचालक संतोष कडाकोटी को चुना गया! कोरोना महामारी से जूझ रहे सभी कारीबारियों ने एक स्वर में कहा कि एसोसिएशन में सभी कारीबारियों को जोड़कर एसोसिएशन को मजबूत किया जाएगा! अध्यक्ष नवीन नेगी ने कहा कि वह एसोसिएशन के करोबारीयों की लड़ाई के लिए हमेशा आगे रहेंगे! सरकार से लेकर प्रशासन तक अपनी मांगों को समय समय पर पहुंचाएंगे और रात्रि 10 बजे तक ही साउंड बजने का कड़ाई से पालन कराएंगे जिससे माननीय सुप्रीम कोर्ट के नियमों की अवहेलना ना हो! मीटिंग में मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग कर एवम सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया! कॉर्बेट इवेंट एसोसिएशन में विकास चंद्रा, विक्की अरोड़ा, कमल लोहिनी, योगेश आर्या, अर्जुन मेहरा, महेंद्र कुमार, सरीफ अहमद, विट्टू कश्यप आदि ने जुड़कर अपना नाम रजिस्टर्ड करवाया
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…