सपा ने “जान के बदले एग्जाम नही” का नारा देकर सरकार का पुतला फूंका…
लोकतंत्र को दमनात्मक तरीक़े कुचलने वाली योगी सरकार के विरुध सपाईयों ने दिया धरना…
प्रयागराज। जेईई नीट की परीक्षाओं को कोरोना काल में स्थगित न करने और लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक पिटाई करने की घटना को लेकर प्रयागराज के सपाईयों में उबाल आ गया।मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव यथांश केसरवानी की अगुवाई में छात्रों और युवाओं ने हाईकोर्ट स्थित बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर धरना देते हुए योगी सरकार पर जम कर हमला बोला।हाँथों में योगी सरकार के खिलाफ लिखे स्लोगन की तख्तियाँ लेकर प्रदर्शन करते हुए योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया।यथांश ने कहा की गणेश उत्सव और मोहर्रम मनाने पर सरकार ने रोक लगा रक्खी है लेकिन कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते आँकड़े को दरकिनार करते हुए छात्रों की ज़िन्दगी से खिलवाड़ करते हुए परीक्षा कराई जा रही है। जो हम नौजवान कदापी बरदाश्त नहीं करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार छात्रों को टेस्टिंग किट समझती है।पुरे विश्व में संक्रमण की नज़र में भारत तीसरे स्थान पर है जहाँ प्रतिदिन 75 हज़ार लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। अब तक 32 लाख लोग संक्रमित हो चूके हैं ।जेईई और नीट में 27 लाख छात्र शामिल होंगे जिस्से यह संक्रमण भयावह रुप ले सकता है। यथांश ने आम जन से आहृवान किया की योगी सरकार की हठधर्मी सोच के खिलाफ आगे आएँ। वहीं सुभाष चौराहे पर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष संदीप यादव, जोंटी यादव, मुशीर अहमद, राजेश यादव आदि नेताओं द्वारा जेईई परीक्षा रद करने की मांग के साथ लखनऊ में पुलिसया तांडव के विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का पुतला फूंकने के दौरान पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर पुलिस लाईन ले गई। सपा नेताओं को गिरफ्तार करने की खबर मिलते ही तमाम सपाई पुलिस लाईन पहुंच गिरफ्तारी का विरोध करने लगे. ज़िलाध्यक्ष योगेश यादव ने लखनऊ मे युवाओं पर हुई लाठी चार्ज की भर्त्सना करते हुए जेईई और नीट परीक्षा रद करने की मांग करते हुए गिरफ्तार नेताओं को छोड़ने की मांग की।वहीं महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने कहा कोरोना महामारी का भय और असूविधा के कारण एकाग्र मन से छात्र परीक्षा नहीं दे सकते ऐसे में परीक्षा को अविलम्ब रद करना चाहिये।छात्र सभा के कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष आक़िब जावेद खान ने बैठक कर परीक्षा स्थिगत करने की मांग की। बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर यथांश केसरवानी संग धरना देने वालों में विनोद यादव, जीतू यादव, शुभांकर यादव, अंकित केसरवानी, सौरभ केसरवानी, मुकेश सरोज, सूरज कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।
पत्रकार इरफान खान की रिपोर्ट…