इस फेस्टिव सीजन में सस्ते हो सकते हैं टू व्हीलर्स…
वित्त मंत्री ने दिए GST घटाने के संकेत…
नई दिल्ली कोरोना वायरस महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से ऑटो इंडस्ट्री की रफ्तार थम सी गई थी, वहीं अब ऑटो कंपनियां फेस्टिव सीजन का पूरा फायदा उठाना चाहेंगी,माना जा रहा है कि त्योहारों के समय टू व्हीलर्स के वाहन सस्ते हो सकते हैं।केंद्र सरकार टू व्हीलर्स पर लगी GST दर को कम करने पर विचार कर रही है।
GST घटाने पर विचार
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इंडस्ट्री संगठन CII के साथ बातचीत के दौरान टू व्हीलर्स पर से GST की दर घटाने के सकेंत दिए हैं,GST घटाने के सुझाव पर वित्त मंत्री ने कहा कि ये वास्तव में एक अच्छा सुझाव है,इसे GST काउंसिल की बैठक में उठाया जाएगा, क्योंकि टू-व्हीलर न लग्जरी आइटम नहीं है,इस वक्त टू-व्हीलर पर 28 प्रतिशत GST लगता है।Confederation of Indian Industries की तरफ से कहा गया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भरोसा दिया कि इंडस्ट्री की ओर से दिया गया ये एक बेहतर सुझाव है, इसलिए टू-व्हीलर की GST दरों में बदलने के बारे में सोचा जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…