शिया समुदाय ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन शहर विधायक अरुण कुमार को सौंपा…

शिया समुदाय ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन शहर विधायक अरुण कुमार को सौंपा…

बरेली/उत्तर प्रदेश मुस्लिम शिया समुदाय के लोगों ने शानू काज़मी के नेतृत्व में10 मुहर्रम को लेकर शहर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लिये दिया ज्ञापन।जैसा की 10 मुहर्रम को यौमे आशूरा पर मुस्लिम शिया समाज दुआरा कर्बला में ताज़िये दफन होते आए है और जुलूस भी जाते थे पर इस बार कोरोना के चलते हालात देखते हुए किसी भी तरह के जुलूस की कोई परमीशन शासन प्रशासन दुआरा नही मिली है। घर में ही लोग सोशल डिस्टेंसींग के साथ घर के मेम्बर दुआरा ही अज़ादारी नियाज़ नज़र और ज़िक्रे कर्बला कर रहे है।10 मुहर्रम को सिर्फ़ प्रशासन की देख रेख में सारी गाईडलाइन मानते हुए पांच -पांच ही जाकर ताज़िया दफन करने को लेकर आल इण्डिया गुल्दस्ते हैदरी के मीडिया प्रभारी समाज सेवी शानू काज़मी के नेतिर्त्व में शिया समुदाये के लोगों ने शहर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार को एक ज्ञापन अदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्या नात के नाम दिया, इसमे शानू काज़मी के साथ डॉक्टर असद ज़ैदी, अमान अली रिज़वी , अज़ादार हुसैन काज़मी लोग रहे। असद ज़ैदी ने कहा हम लोग सारे ही शासन प्रशासन के रूल मान रहे है आगे भी मनाएंगे। अमान रिज़वी ने बिन्ती की बस हमें पाँच- पाँच लोग कर ताज़िये दफन करने की अनुमती चाहते है प्रशासन की देख रेख में ,अज़ादार काज़मी ने कहा सारी अज़ादारी कोरोना को देखते हुए घर में ही हो रही,10 मुहर्रम बहुत कयामत का दिन है,, हमें बस ताज़िया दफन करने की प्रमिशन मिलजाए ताकी हम हज़रत इमाम हुसैन की शहादत पर कर्बला में जा सकें। शानू काज़मी ने बताया की शहर विधायक आदरणीय डॉक्टर अरुण कुमार ने ज्ञापन आदरणीय मुख्यमंत्री तक भेजने की बात कही।

संवाददाता इमरान खान(अरशद पठान) की रिपोर्ट…