*पत्रकार की हत्या के बाद लखनऊ के पत्रकारों में रोष*
*बलिया के पत्रकार स्व० रतन सिंह की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना*
*गाँधी प्रतिमा पर कैंडिल जला कर दो मिनट का मौन रख कर दी श्रद्धांजलि*
*लखनऊ/उत्तर प्रदेश:-* बलिया में स्व० पत्रकार रतन सिंह की गोली मार कर हत्या किये जाने का रोष लखनऊ के पत्रकारों में भी देखने को मिला जहा आज लखनऊ के हज़रत गंज में गाँधी प्रतिमा पर कैंडिल जला कर व दो मिनट का मौन कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की।पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश में पूर्व में पत्रकारों की हत्या,व उत्पीड़न की कई घटनाओ का हवाला देते हुवे उत्तर प्रदेश की सरकार से मांग की पत्रकारों पर हो रहे हत्याओं,उत्पीडन को लेकर सख्त कानून बनाये जाए तथा मृतक पत्रकार के परिजनों की आर्थिक मदद की मांग की।
*संवाददाता मतीन अहमद की रिपोर्ट*