प्रधान की दबंगई के चलते ग्रामीण हुए लाचार…
थाना दरियावगंज के ग्राम नगला दत्ता में कीचड़ में रहने को मजबूर ग्राम वासी…
उत्तर प्रदेश कासगंज के । पटियाली , तहसील के अंतर्गत थाना दरियावगंज के ग्राम नगला दत्ता में ग्रामीणों को निकलने में काफी परेशानी रहती है क्योंकि ग्राम की मुख्य सड़क पर कीचड़ भरा रहता है लोगों को आने जाने में मोटरसाइकिल से निकलने में बहुत दिक्कत होती है कीचड़ में कई बार लोग गिर भी जाते हैं जिससे कि लोगों को कई बार चोटें आई हैं गांव नगला दत्ता की जो सड़क कीचड़ से भरी हुई है वह कप्तान मास्टर के घर से उमेश के घर तक दूसरी सड़क सूरजपाल के दरवाजे से लेकर नहर तक है जहां पर कीचड़ का गंदा पानी भरा रहता है ग्रामीणों को उसमें से होकर गुजरना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें ग्राम प्रधान निम्मो देवी से कई बार सड़क का निर्माण कराने की शिकायत की लेकिन ग्राम प्रधान ने कोई सुनवाई नहीं की अब ग्राम वासियों ने जिला प्रशासन को गुहार लगाई है कि ग्राम प्रधान को आदेश कर जिससे इस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द किया जा सके सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग मंजेश उमेश बृजेश किशन लाल लालाराम जयप्रकाश आदि लोग मौजूद रहे
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…