संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने पर टेस्ट किया जाये- डीएम…

संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने पर टेस्ट किया जाये- डीएम…

शिविर कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए निर्देश…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: कोविड-19 की रोकथाम हेतु शनिवार को शिविर कार्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक मे जिलाधिकारी जेबी सिह ने सभी नोडल अधिकारियो को निर्देश दिये कि कोरोना की चैन तोड़ने के लिए प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किये जाये और संक्रमित व्यक्तियों को एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया जाये, संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को चिन्हित कर कोराना टेस्ट किया जाये।
बैठक में बताया गया कि जनपद में एल 1 श्रेणी का हास्पीटल नारयण इंटर कालेज है, जिसकी क्षमता 100 बैड है, जिसमें अभी कुल 15 संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इसी प्रकार एल 2 श्रेणी का हास्पीटल एम. सी. एच. विंग, महिला चिकित्सालय है, जिसकी क्षमता 100 बैड है, जिसमें अभी कुल 6 संक्रमित मरीजों तथा एल 3 श्रेणी का हास्पीटल उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई है, जिसकी क्षमता 200 बैड है, जिसमें अभी कुल 39 संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुसार जनपद में अनलॉकडाउन-3 का पालन कराया जा रहा हेै। जनपद में कोरोना पाजिटिव क्षेत्र को हाट स्पाट जोन बनाया गया है। नगरीय क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में सैप्मलिंग टीम लगाकर डोर-टू-डोर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है इसके साथ नगरीय, ग्रामीण क्षेत्रों साफ सफाई, सेनेटराइजेशन का कार्य चल रहा है। जनपद इटावा में कोरोना वायरस की जांच हेतु अब तक कुल अब तक 37701 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें 35738 निगेटिव आये हेै, 453 का परिणाम आना अभी षेष है, 1510 पाजिटिव पाये गये , 1079 मरीज ठीक हुए, 33 की मृत्यु हो चुकी है, 398 मरीज भर्ती है इनका इलाज चल रहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनएस तोमर, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. एसएस भदौरिया, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. श्रीनिवास यादव, डा. वीरेन्द्र सिंह, डीपीएम सन्दीप कुमार, डा. सुशील सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…