अमांपुर कोतवाली परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक, पुलिस ने मांगा जनता से सहयोग…
पुलिस ने सादगी से घरों में शांति पूर्ण त्योहार मनाने की अपील की…
उत्तर प्रदेश कासगंज के अमांपुर । कस्बे के कोतवाली परिसर में गुरुवार को आगामी त्यौहारों को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह इण्दौलिया की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। कोतवाली निरीक्षक वीरेंद्र सिंह इण्दौलिया ने स्थानीय लोगों से कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते एवं प्रशासन के दिशा निर्देश पर इस बार श्रीगणेश महोत्सव और मोहर्रम पर ताजिये नही रखे जाएंगे और न ही गणेश स्थापना नही होगी। गणेश चतुर्थी व मोहर्रम को सादगी से मनाए। कही भी भीड़ इकट्ठा न होने दें। पूजा और इबादत घर पर ही रहकर करें। उन्होंने कहा कि पर्व को लेकर शरारती तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी और शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्रवाई की जाएंगी। बगैर अनुमति के डीजे साउंड पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। बाइक सवारों से हेल्मेट का प्रयोग करने और सोशल मीडिया पर झूठी सूचनाओं व अफवाहों पर ध्यान ना देने एवं शासन की गाइडलाइन के पालन में सहयोग की अपील की। इस दौरान चैयरमेन चांद अली, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता नेताजी, उपनिरीक्षक परवेनद्र सिंह, रामनरायन मित्तल, राकेश पाराशर, पुष्पेन्द वर्मा, अवधेश गुप्ता, विमल जिंदल, ताहिर हुसैन, आकाश गुप्ता सरार्फ, वसीम अन्सारी, वेदप्रकाश सिंह, रोहित कुमार, शीलेन्द सिंह, कपिल सिंह, राहुल यादव, रामपाल राघव, मुरारी लाल यादव, शकील खां, पवन यादव, आरिफ खान, इस्लाम अली, निरोत्तम सिंह, राजेश कुमार प्रधान, सत्येन्द यादव प्रधान, रामपाल सिंह प्रधान, राजकुमार शाक्य, देव सिंह प्रधान, शिवराम यादव, अनुज सोलंकी प्रधान, सत्यम गोस्वामी, महेंद्र पाल, अनिल कुमार, श्री कृष्ण गौतम, बबलू यादव सभासद, सत्यप्रकाश गुप्ता, कप्तान सिंह, विरेन्द्र शाक्य, सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…