अवैध मांस व एक ऑटो सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना फ्रेंडस कालोनी पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से भैंस काटते हुए 02 अभियुक्तों को भैंस काटने वाले उपकरणों व 01 ऑटो सहित गिरफ्तार किया गया।
थाना फ्रेंडस कालोनी पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु आजाद नगर टीला में भ्रमणशील रह कर गस्त की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि टीले पर खाली पडे राजकुमारी की जगह में झाडियो के पास कुछ अज्ञात लोग अवैध तरीके से भैंस काट रहे है, जिससे अनावश्यक गन्दगी उत्पन्न हो रही है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर देखा तो वहां 05 लोग अवैध रूप से भैंस को काट रहे थे। पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर मौके से 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं 03 लोग भागने में सफल रहे जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना फ्रेण्डस कालोनी से पुलिस टीम का गठन किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 62 किग्रा मांस बरांमद किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों द्वारा किये गये कृत, गिरफ्तारी एवं बरामगी के सम्बन्ध में थाना फ्रेंडस कालोनी पर मु0अ0सं0 413/20 धारा 429 भादवि अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…