डीएम ने सचन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

डीएम ने सचन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अर्न्तगत खुरपका,मुंहपका रोग टीकाकरण का शुभारभ्भ जिलाधिकारी जेबी सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने संयुक्त रूप से सचन वाहनों को कलक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने सचल वाहनों को रवाना करते हुए सभी पशु चिकित्साधिकारियो से कहा कि वह पूरे मनोवेग से पशुओं का टीकाकरण करें। कोई भी पशु टीकाकरण से वंचित न रहने पाये। मुख्य पषु चिकित्साधिकारी डा. यतेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त टीकाकरण अभियान आज से प्रारभ्भ होकर दि. 16 सितम्बर 2020 तक चलाया जायेगा। टीकाकरण के दौरान जनपद की 471 ग्राम पंचायतो में 489000 पशुओं का नि:शुल्क टीकाकरण पशुपालकों के द्वार पर जाकर टीमों द्वारा किया जायेगा, टीकाकरण के दौरान पशुओं की टैंगिंग सरकार द्वारा अनिवार्य की गयी है। इस अवसर पर डा. अशोक गुप्ता, डा. एनपी सिंह, डा. पीएन कुमार, डा. मन्जू आदि पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी अनिलवीर सिंह, बादाम सिंह आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…