17 अगस्त का इतिहास व महत्वपूर्ण घटनायें…
*************
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 230 दिन है। साल में अभी और 135 दिन और (लीप वर्ष में 136 दिन शेष है।
1924- फ्रांस और जर्मनी के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।
1858- हवाई द्वीप में पहला बैंक खोला गया।
1917- इटली ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1982- जर्मनी में पहली सीडी (कंपेक्ट डिस्क) लोगों के लिये उपलब्ध की गई।
1836- ब्रिटेन की संसद में जन्म, विवाह और मृत्यु से संबंधित पंजीकरण स्वीकार किये गये।
1869- पहली अंतरराष्ट्रीय नौकायन प्रतियोगिता लंदन की टेम्स नदी पर आयोजित हुई।
1945- सुकर्णों और मोहम्मद हट्टा ने इंडोनेशिया में नीदरलैंड से अपनी आजादी की घोषणा की।
1947- भारत की आज़ादी के बाद पहली ब्रिटिश सैन्य टुकडी स्वदेश रवाना हुई।
1959- सोवियत संघ और इराक ने परमाणु संयंत्र के निर्माण के लिये संधि पर हस्ताक्षर किये।
2011- लोकपाल आंदोलन: जेपी पार्क में अनशन जारी रखने की लिखित अनुमति मिलने तक अन्ना हजारे ने रिहाई के बावजूद तिहाड़ में ही रहकर अनशन जारी रखा।
17 अगस्त को जन्मे व्यक्ति
1916- साहित्य जगत् में उपन्यासकार अमृतलाल नागर का जन्म हुआ।
1941- भारतीय रिज़र्व बैंक के बीसवें और इक्कीसवें गवर्नर वॉय. वी. रेड्डी का जन्म 1941 को हुआ।
17 अगस्त को हुए निधन
1949- महान् स्वतंत्रता प्रेमी व क्रांतिकारी पुलिन बिहारी दास का निधन हुआ।
1909- महान् देशभक्त, धर्मनिष्ठ क्रांतिकारी मदनलाल ढींगरा का निधन हुआ।
17 अगस्त के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
इण्डोनेशिया का स्वतंत्रता दिवस।
कृपया ध्यान दें : यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना,तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…