कपिलवस्तु महोत्सव 2019 से जुड़ी पंचशील स्मारिका का हुआ विमोचन…
सिद्धार्थनगर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी, सांसद जगदंबिका पाल, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह और श्यामधनी राही, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव, जिलाधिकारी दीपक मीणा की मौजूदगी में कपिलवस्तु महोत्सव 2019 से जुड़ी पंचशील स्मारिका का विमोचन हुआ।
विकास भवन के एनआईसी में कपिलवस्तु महोत्सव 2019 से जुड़ी पंचशील स्मारिका का औपचारिक रूप से विमोचन हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि स्मारिका के जरिए बुद्ध के विचारों समेत जिले से जुड़े कई ऐतिहासिक स्थानों के महत्व को दूर-दूर तक पहुंचाने में कारगर साबित होगा। बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि अन्य वर्षों की अपेक्षा इस बार की स्मारिका का प्रकाशन निश्चय ही बेहतर है। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि स्मारिका में दिए गए लेख और कपिलवस्तु समेत महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के फोटोग्राफ का संकल्न काबिले तारीफ है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि जनवरी 2020 के प्रथम सप्ताह में ही विमोचन होना था, पर कोरोना संक्रमण काल के कारण विलंब हुआ। समारिका के संपादक और प्रभागीय निदेशक सामाजिकी वन प्रभाग आकाश दीप बधावन ने सभी के प्रति आभार जताया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सीताराम गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, एसडीएम सदर उमेश चंद्र निगम, अपर जिला सूचना अधिकारी विमलेश कुमार समेत अन्य अफसरों की उपस्थिति रही।
पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…