एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर द्वारा पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उनको विशिष्ट सेवा कार्यों व सहयोग प्रदान के लिए सम्मानित किया गया…
उधम सिंह नगर आज 15 अगस्त 2020 के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विशिष्ट कार्यों के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, विशिष्ट कार्यों के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, से सम्मानित पुलिस अधिकारियों/ कर्मियों को बधाइयां देते हुए जनपद के समस्त पुलिस कर्मियों को नशा व अपनी बुरी आदतों को आज के दिन से छोड़ने हेतू आह्वान किया गया। जिस पर हे0 कानि 0 हरवीर सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के सामने आकर प्रण लिया गया कि मैं आज से अपनी नशे व सभी बुरी आदतों को त्याग करता हूं।
उक्त अवसर पर जनपद में अपराधिक घटनाओं के अनावरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 12 अधिकारी/ कर्मचारियों को सम्मानित किया गया व 06 एसपीओ जिनके द्वारा पुलिस के कार्यों में सहयोग कर महत्वपूर्ण योगदान दिया गया इन एसपीओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व विगत में थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा अपहरण की घटना का खुलासा करने में एक बालिका द्वारा पुलिस का सहयोग किया गया था , जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विशेष रूप से उक्त बालिका को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…