शहीदों का त्याग और राष्ट्र के प्रति समर्पण प्रेरणादायक – अभिलाष चंद्र कौशल…
ऊंचाहार – अगस्त क्रांति के मौके पर स्वाधीनता संग्राम के सेनानियो को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है | सोमवार को लगान बंदी आंदोलन के दौरान शहीद हुए दौलतपुर पनवारी गाँव के किसानो को याद किया गया |
भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिलाष चंद्र कौशल के नेत्रत्व मे पनवारी गाँव के शहीद स्थल पर पहुंचे नेताओं ने शहीद किसानो को फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी | इस मौके पर भाजपा नेता ने कहा कि देश से अथाह प्रेम करने वाले किसानो ने हमको आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणो की आहुति दे दी | इतना बड़ा त्याग और समर्पण ही हमारी ताकत है | हमको गर्व है कि हम ऐसे महान क्रांतिकारीयों की संतान है , जिनके रग रग मे राष्ट्र प्रेम भरा हुआ था | आज हम सबको जरूरत है कि आजादी की रक्षा के लिए तत्पर रहें | इस अवसर पर प्रमुख रूप से राधेश्याम सोनी , सचिन गुप्ता इंजीनियर नीरज अग्रहरि ,फुल्लन मिश्रा, विनीत कौशल, अंकित जायसवाल , हरीश अग्रहरी , कोमल सिंह यादव , देशराज सिंह , आशीष मिश्रा, गोविंद मिश्रा, राघवेंद्र प्रताप सिंह दि लोग मौजूद थे | अंत मे दो मिनट का मौन रखकर शहीदो को समूहिक रूप से याद किया गया |
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…