वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 संख्या में अत्यधिक मात्रा में बढ़ोतरी होने पर वीडियो कांफ्रेंस…
उधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 संख्या में अत्यधिक मात्रा में बढ़ोतरी होने पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी क्षेत्राधिकारी /थाना अध्यक्ष के साथ मीटिंग आयोजित कर बताया गया की 30 जून तक 234 पॉज़िटिव केस थे जो आज 1456 हो गए हैं जिस पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा चिंता व्यक्त करते हुए जनपदों में संक्रमण को रोकने के लिए उचित प्रबंध कर आवश्यक निर्देश दिए हैं, जिस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आवश्यक कार्रवाई किए जाने हेतु पुलिस को निर्देशित किया गया
1. समस्त थाना अध्यक्ष अभियान चलाकर कंटेनमेंट जोन /होम कोरंटेन/ सोशल डिस्टेंसिइंग/मास्क न पहने वालों, द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक उचित कार्रवाई करें।
2. कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम द्वारा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए अधिक से अधिक व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाए।
3. जनपद क्षेत्र अंतर्गत समस्त फैक्ट्री/कंपनी प्रबंधक को संबंधित थाना इंचार्ज अवगत करा दें कि इनकी फैक्ट्रियों में जो श्रमिक बाहर से कार्य में आता है, तो पहले उसका कोविड टेस्ट कराया जाए उसके बाद ही उसे काम में रखा जाए।सिडकुल की प्रत्येक फैक्ट्रियों मैं कम से कम 10 प्रतिशत कर्मचारियों/ श्रमिकों का टेस्ट अवश्य हो जाए।
4. जनपद पर बाहरी राज्यों से आवागमन हेतु 11 बैरियर खोले गए हैं परंतु अन्य रास्तों से चोरी छुपे आवागमन की शिकायतें की सूचना आने पर संज्ञान लेते हुए ऐसे व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए ।
5. कुछ व्यक्ति उत्तराखंड से रोज यूपी आवागमन करते हैं, जिनके संबंध में बताया गया कि ऐसे व्यक्ति विशेष सावधानी बरतें यदि इनके द्वारा सावधानी न बरते हुए अन्य राज्यों से संक्रमित होकर यहां संक्रमण किया जाएगा तो इसकी जिम्मेदारी इनकी होगी व इनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…