अवैध खनन की शिकायत करने पर युवक बंधक बनाकर की मारपीट…

अवैध खनन की शिकायत करने पर युवक बंधक बनाकर की मारपीट…

नवाबगंज/फर्रूखाबाद। अवैध खनन की मुखबिरी के शक में खनन करने वाले माफिया ने साथियों के साथ मिलकर एक युवक को मारपीट कर स्विफ्ट डिजायर कार में डालकर अपहरण का प्रयास किया। युवक के साथ कार मंे रिवालवर व तमंचों की बटों से मारपीट की गई। चैराहे पर ड्यूटी कर रहे थाने के पुलिसकर्मी तथा पीआरवी गाड़ी खड़ी थी। युवक पुष्पेंद्र की चीख-पुकार की आवाज सुनकर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों तथा पीआरवी जवानों ने जब तक गाड़ी का पीछा किया तब तक अपहरणकर्ता युवक को गाड़ी से फेंककर मोहम्मदाबाद रोड की तरफ भाग गए।
ज्ञात हो कि नवाबगंज क्षेत्र में बाहरी खनन माफिया रात होते ही दुनाया रोड मंझना रोड पर जेसीबी मशीन तथा 10 -12 ट्रैक्टरों के साथ अवैध खनन शुरू कर देते है। जिसकी शिकायत किसी व्यक्ति द्वारा उच्चाधिकारियों तथा खनन निरीक्षक से कर दी। जिस पर खनन निरीक्षक राजीव रंजन ने रात्रि लगभग 12ः00 बजे मंझना रोड पर हो रहे अवैध खनन के स्थान पर छापा मारा। जिससे अवैध खनन कर रहे जेसीबी तथा अन्य ट्रैक्टर चालक भगा ले गए। एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया जिसे थाने पर लाकर खड़ा कर दिया गया। तभी खनन माफिया सुशील कुमार पाल अपने 8 -10 गुर्गों के साथ अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी तथा तीन बाइकों पर सवार होकर मंझना रोड पर पहुंचे। तभी वारग् गांव से अपनी कार से लौट रहे पुष्पेंद्र उर्फ किल्लू पुत्र रामनिवास निवासी गनीपुर को ब्रह्मदेव मंदिर के पास रोका और मोहम्मदाबाद जाने का रास्ता पूछा। जिस पर उक्त पुष्पेंद्र ने सीधा रास्ता बताया इतना सुनते ही गाड़ी तथा बाइक पर सवार सुशील अंकित तथा उनके अज्ञात साथियों ने पुष्पेंद्र के साथ

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…