भैंस चराने गये युवक की सोता नाला में डूबकर मौत, कोहराम…
फर्रूखाबाद। भैंस चराने कटरी में गया एक युवक सोता नाला में डूब गया। जिससे उस की मौत हो गई। रातभर घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोज की तो सुबह उसकी लाख नाले मंे पडी मिली। जिससे कोहराम मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना अमृतपुर क्षेेत्र के गांव फखरपुर जालिम के रहने बाले राम किशोर का 19 वर्षीय बेटा अशोक कश्यप बीते दिवस की देर शांम कटरी में भैंस चराने के लिए गया था। बताया गया कि उसकी भैंस सोता नाले में चली गई। जिसे बाहर निकालने के लिए अशोक भी कपडे उतारकर नाले में उतर गया। गहरे पानी में चले जाने से उसकी डूबकर मौत हो गई। रात तक जब अशोक अपने घर नही पहुंचा तो परिजनों ने सुबह तलाश की।
जहां सोता नाला के पास अशोक के कपडे, मोबाइल व डंडा रखा मिला। जिस पर आशंका जताई गई कि उसकी डूबकर मौत तो नही हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस ने पडताल के बाद पांचालघाट के गोताखोरों को बुलाया और पानी में उतार दिया। गोताखोरों ने अशोक के शव को ढूंढ लिया। शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…