खलिहान की भूमि के पेड़ काटे, कार्यवाही के आदेश…
रायबरेली 06 अगस्त। ऊंचाहार ब्लाक के ग्राम पंचायत होरेशा के गाटा संख्या 443 मे खलिहान दर्ज है जिस खलिहान की भूमि के बबुल आदि के पेड़ दो लोगों के द्वारा कटवा लिया गया। जिसमे सूचना पर एसडीएम ने हल्का लेखपाल को भेजा तो प्रकरण सत्य पाया गया जिसमे एसडीएम ने क्रेता व विक्रेता दोनो के खिलाफ लेखपाल को मुकदमा लिखवाने का आदेश किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक लेखपाल ने कोतवाली मे तहरीर नही दिया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…