सोशल मीडिया पर टिप्पडी व पुलिस ने दबोचा…
रायबरेली 06 अगस्त। ऊंचाहार कोतवाली के गांव कोटराबहादुरगंज निवासी युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर सूबे के सरकार व सत्ताधारी वरिष्ठ नेताओ के संदर्भ मे टिप्पड़ी करने के मामले में पुलिस आरोपित की तलाश हेतु छापेमारी किया लेकिन आरोपित फरार हो गया है। जबकि कोतवाली के अन्तर्गत एनटीपीसी प्लांट परिसर मे ठेकेदार के अंदर मे कार्य कर रहे दैनिक श्रमिक को प्लांट जाकर हिरासत मे लिया है। जिसके संदर्भ मे चर्चा है कि सोशल मीडिया मे दैनिक श्रमिक के द्वारा तमंचा लगाकर अपना फोटो वायरल किया है। हलाकि दोनो के प्रकरण मे पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…