अपह्त युवती बरामद तो शादी का झांसा लेकर दुष्कर्म…
रायबरेली 06 अगस्त। ऊंचाहार कोतवाली के अलग अलग गांवो मे दो मामले हुए है जहां कोतवाली के गांव सहजादपुर निवासिनी फरार चल रही युवती को पुलिस ने बरामद करके युवती को गुरूवार के दिन महिला कांस्टेबल के निगरानी मे मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा है। वहीं कोतवाली के गांव पूरे नोहर निवासिनी किशोरी ने गांव बरदाही बाबूगंज के युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व युवक के घर पर जाने पर युवक के परिजनो के द्वारा मारपीट करके भगा देने का आरोपित तहरीर कोतवाली मे पीड़ित किशोरी के पिता ने दिया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही थी। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हुआ था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…