लोगों में दिखी अपार खुशी, लड्डू बांट दीप जलाकर जताई खुशी…
रायबरेली 06 अगस्त। बुधवार का दिन देश के लिए बहुत ज्यादा गौरवशाली रहा। महराजगंज में लोगों में अपार खुशी दिखी और लड्डू बांटे गए साथ ही दीप जलाकर खुशी मनाई। बताते चलें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के 490 वर्ष पुराने विवाद को सुप्रीम कोर्ट ने भगवान श्री राम का मंदिर बनाने का रास्ता साफ किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनके द्वारा मंदिर का शिलान्यास किया गया। इस मंदिर के निर्माण के लिए न जाने कितने ज्ञात अज्ञात लोगों को अपनी जान की कुर्बानी देनी पड़ी। अयोध्या में भूमिपूजन होने के बाद लोगो एक दूसरे को मुंह मीठा कराया गया व दीपक जला कर खुशी मनाई गई। इस मौके पर रणविजय सिंह एडवोकेट, राजन प्रजापति अध्यक्ष तहसील प्रेस क्लब महराजगंज, रणविजय सिंह चौहान एडवोकेट, नितिन सिंह, अंजनी अवस्थी, राघवेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा दीपक जला कर खुशी मनाई गई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…