फ़र्ज़ी जानलेवा हमला दिखाकर जेल करवाने की धमकी दे रहा है दबंग…
घटना के ग्यारह दिन बाद भी पुलिस ने जांच करवाने की ज़रुरत नहीं समझी…
बरेली/उत्तर प्रदेश मामला प्रेम नगर थाने के शाहबाद इलाके का है। बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला नवादा शेखान निवासी राशिद पुत्र कमरुद्दीन नें किला थाना क्षेत्र के ज़ख़ीरा घेर शेख़ मिठ्ठू निवासी मंसूफ खान पुत्र स्वर्गीय बाबू खान और वहीं के खंन्नू मोहल्ला निवासी आबिद खान पुत्र ज़ाहिद खान पर जानलेवा हमला और रुपए छीनने का आरोप लगाते हुए शाहबाद चौकी थाना प्रेम नगर थाने में तहरीर दी है।
राशिद द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार बीती सत्ताईस जुलाई को साढे चार बजे वो प्लंबर का काम करके घर जा रहा था तब रास्ते में शाहबाद मोहल्ला स्थित कला केंद्र स्कूल के मोड़ पर शिव गली के पास मंसूफ पुत्र बाबू खां व उसका दोस्त आबिद पुत्र नामालूम ने मुझे जान से मारने की नियत से घेर लिया और मेरे सीने पर छुरी से हमला करके मेरी हत्या करने की कोशिश की,शोर मचाने पर आस पास के काफी लोग इकट्ठा हो गए तब यह दोनों आइंदा कभी भी जान से मारने की धमकी देकर मेरी जेब में रखें दस हज़ार रुपए भी छीनकर भाग गए।बकौल राशिद जो रुपए उसने दोपहर डेढ़ बजे कोहाड़पीर पेट्रोल पंप के आसपास स्थित यूको बैंक के एटीएम से निकाले थे।
वहीं दूसरी ओर मंसूफ खान और आबिद खान का कहना है कि राशिद जिस दिन और समय की ये घटना दिखा रहा है उस दिन मैं (मंसूफ खान) घेर शेख मिट्टू अपने मोहल्ले के कुछ संभ्रांत लोगों के साथ मोहल्ले की ही एक चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए गए थे।वहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज में शाम चार बजकर अठ्ठारह मिनट का समय आ रहा उसके बाद ही मैं घेर शेख मिठ्ठू के ही निवासी मेहताब खान पुत्र स्वर्गीय नवाब खान के विवाह समारोह में कटरा मानराय स्थित महफ़िल शादी हॉल में मौजूद था।जिसका प्रमाण शादी समारोह में खींचे गए फ़ोटो हैं जिन पर शाम पांच बजकर दो मिनट का समय आ रहा है।दूसरे आरोपी आबिद का कहना है कि मैं ट्रक डाईवर हूं।और बरेली की ही एक प्रतिष्ठित तेल कंपनी के लिए ड्राइविंग करता हूं।जिस दिन यानी सत्ताईस जुलाई को मेरे ऊपर ये आरोप लगा है।उसी दिन सुबह लगभग साढ़े नौ बजे मैं अपने लोडेड वाहन संख्या UP25CT5258 को लेकर सोनौली, गोरखपुर के रास्ते महाराज गंज के नौतन्वा लिए निकला था।और सुबह ग्यारह बजकर पच्चीस मिनट पर फरीदपुर के ग़ौस गंज स्थित रिलायंस कम्पनी के पैट्रोल पंप पर अपने वाहन में डीज़ल भरवाया है।जिसका बिल और मेरे मोबाइल न० पर आए मैसेज प्रमाण के रुप में मेरे पास मौजूद हैं।इसके अलावा दूसरे दिन अठ्ठाईस जुलाई सुबह नौ बजकर उन्तालीस मिनट पर गोरखपुर से सोनौली जाने वाले मार्ग पर स्थित चप्पावा टोल प्लाज़ा पर टोल कटवाया है।जिसकी रसीद भी मेरे पास है।और वहां के सीसीटीवी कैमरे में मैं और मेरा वाहन भी जरुर आया होगा।इसके अलावा महाराजगंज जनपद के नौतन्वा के जिस भगवंत सिंह दलीप सिंह नामक व्यापारी का माल लेकर मैं बरेली से निकला था।उनका साईन किया हुआ बिल्टी की कॉपी भी मेरे पास मौजूद है तो जब हम दोनों ही उस जगह पर दूर दूर तक मौजूद नहीं थे जहां की घटना दिखाई जा रही है।तो हमारे ख़िलाफ किस बात की तहरीर दी गई है। तहरीर देने वाला व्यक्ति दबंग प्रवर्ती का है।पता नहीं वो हमें क्यूं फंसाना चाहता है।तहरीर देने के बाद से ही राशिद और उसके भाई जगह जगह रास्ते में मिलकर जेल करवाने की धमकियां दे रहे हैं। आबिद के मुताबिक जिस की घटना की तहरीर दी है।उससे एक दिन पहले राशिद का भाई कई लड़को को लेकर मंसूफ के बड़े भाई जो कि पुराना शहर के मीरा की पैठ इलाके में रहते हैं।उनके घर सबको जेल करवाने की धमकी देकर आया था।जो कि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
पुलिस भी मान रही है घटना को फर्ज़ी
मंसूब के बड़े भाई के मुताबिक़ इस फर्ज़ी घटना की तहरीर मिलने के बाद थाना पुलिस नें हमें बुलाया था।पुलिस द्वारा पूछताछ करने के बाद वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने भी घटना के फर्ज़ी होने की आंशका जताई थी।लेकिन फिर भी पुलिस ने ग्यारह दिन बाद भी कोई जांच नहीं करवाई है।हम समाज के प्रतिष्ठित लोग हैं।हमारा कभी किसी से कोई झगड़ा नहीं रहा है।अचानक लगे ऐसे आरोंपों और मिल रहीं धमकियों से दोनों परिवार सकते में और डरे हुए हैं। पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही करने के संबंध में उन्होंने बताया कि आपने परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए आज हमनें राशिद पुत्र कमरुद्दीन और उसके भाईयों आसिफ,साजिद,ख़ालिद और उनके चाचा नसरु,निवासी बनखंडी नाथ मंदिर जोगी नवादा के खिलाफ गाली गलौज और जेल करवाने की धमकी देने वाले व फर्ज़ी घटना को अंजाम देने वाले सभी लोगों के खिलाफ उस दिन दिखाई गए घटना स्थल पर मौजूद न होने के सबूतों के साथ थाना प्रेम नगर में तहरीर दी है और पुलिस से गुहार लगाई है कि इस घटना की जांच कर इंसाफ करने की कृपा करें।और आरोप निराधार साबित होने पर इन सब पर मानहानि का मुकद
मा भी करेंगे।
संवाददाता-इमरान खान(अरशद पठान) की रिपोर्ट…