समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्वास्थ्यकर्मी मिला कोरोना पॉजिटिव…

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्वास्थ्यकर्मी मिला कोरोना पॉजिटिव…

मोहनलालगंज राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है और गुरुवार को भी लखनऊ में कोरोना के 664 नए मरीज सामने आए। लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में भी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनलालगंज में तैनात एक दिव्यांग स्वास्थ्यकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई, जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हडकंप मच गया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज में तैनात एएनएम की भी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। अब धीरे-धीरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है, परन्तु अब तक स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों में कमी लाने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठा रहा। जिस से लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…