रेलवे रोड कन्टेन्मेंट जोन घोषित करने पर व्यापारियों ने किया हंगामा, लगाया जाम…
फर्रूखाबाद। मोहलले में अढतियान व घमंडीकूंचा में मरीजों की संख्या बढने पर पुलिस प्रशासन ने रेलवे रोड की दोनों ओर दुकानें बंद करा दी और कन्टेनमेंट जोन घोषत कर दिया। इसी बात से व्यापारियों में आक्रोश उभर आया। व्यापारियों मार्ग पर जाम लगा दिया और नारेबाजी भी की।
विवरण के अनुसार शहर के मोहल्ला घमंडी कूंचा व अढतियान में कोराना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढती ही जा रही है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आज रेलवे रोड स्थित स्टेट बैंक से लेकर पक्कापुल स्थित राॅयल अक्षय होटल तक दोनों ओर की दुकानें बंद करा दी। नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, नगर क्षेत्राधिकारी मन्नी लाल गौड, शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय सहित फोर्स ने आज इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। दुकानें बंद कराने के बाद अधिकारी मौके से चले गये। उसके बाद सभी व्यापारी मौके पर एकत्र हो गये और रोड पर जाम लगा दिया और हंगामा काटा। व्यापारियों का कहना था कि वैसे ही शहर में व्यापार नही हो रहा है। लाॅक डाउन की बजह से दुकानें बंद रहती है और प्रशासन ने बिलकुल ही बंद कर दिया है। मामले को जैसे तैसे समझाबुझा कर शांति किया गया
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…