डेंटल हाईजीनिस्ट की फांसी के फंदे मे लटका मिला शव, सीएमओ पर उत्पीड़न का आरोप…

डेंटल हाईजीनिस्ट की फांसी के फंदे मे लटका मिला शव, सीएमओ पर उत्पीड़न का आरोप…

रायबरेली 03 अगस्त। एनटीपीसी अस्पताल मे संदीप आर्या 28वर्ष पुत्र यशवंत आर्या निवासी अंबेडकर नगर थाना मिलएरिया संविदा पर डेंटल हाईजीनिस्ट पद पर कार्यरत है। जिनका शव एनटीपीसी के आवासीय परिसर मे ही कमरे के पंखे मे संदिग्ध परिस्थितियेा मे लकटता हुआ मिला है। जिनके मौत के बाद परिजनो मे जहां रो रोकर बुरा हाल था। मृतक के पिता यशवंत आर्या ने कोतवाली ऊंचाहार मे एनटीपीसी के सीएमओ के नामजदगी तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सीएमओ क ही प्रताड़ना के कारण पुत्र की मौत हुई है। जिसमे कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। उधर सीओ ने बताया कि लीखित तहरीर के अनुसार जांच करवाने के बाद मुकदमा लिखवा दिया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…