महामारी से आम जनमानस भयभीत, धरातल पर नहीं हो पा रही युद्धस्तरीय जांच…

महामारी से आम जनमानस भयभीत, धरातल पर नहीं हो पा रही युद्धस्तरीय जांच…

रायबरेली 03 अगस्त। बछरावां। एक तरफ उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर प्रतिदिन 50,000 रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित कर चुके है। लेकिन प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग शासन की मंशा के अनुरूप के आगे बौना साबित हो रहा है। बछरावां नगर में सैकड़ों ऐसे लोग जिनमें महामारी के लक्षण भी दिखाई देते हैं। उनकी जांच नहीं हो पा रही है वहीं पहले से बीमार शुगर, ब्लड प्रेशर के मरीजों की भी अगर जांच की जाए तो इनकी  कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव होगी। युद्ध स्तर पर जांच ना होना या अल्प मात्रा में होना। कोविड-19 के संक्रमण को बढ़ावा ही देना है। वर्तमान समय में विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार जहां संक्रमण फैलने के वातावरण अनुकूल है वही जांच की सुस्त रफ्तार महामारी को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। नगरवासी महामारी से भयभीत हैं। भयभीत रहना ही संक्रमण का इलाज नहीं है।  स्वास्थ्य कर्मी बिना चेक किए ही परिवारी जनों की बात मानकर अपने काम की इतिश्री कर  रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…