युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका…
रायबरेली 03 अगस्त। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजपत नगर मजरे धना भाद में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले का शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को दिया है । ग्राम पूरे नवरंग मजरे आलम पुर निवासी अमरपाल 35 पुत्र छोटेलाल पासी शनिवार की सुबह लगभग 3:00 बजे घर से निकला था । सुबह लगभग 7:00 बजे टहलने निकले ग्रामीणों ने राजपति नगर मजरे धनाभाद से पश्चिम मुखी हनुमान मंदिर जाने वाले कच्चे रास्ते के किनारे बबूल के पेड़ पर उसका शव रस्सी के सहारे लटका देखा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…