चोरों ने गायब किये नगदी समेत कीमती आभूषण…
रायबरेली 03 अगस्त। लालगंज कोतवाली चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नगदी समेत कीमती आभूषण गायब कर दिए कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरे बचन मजरे अंबारा पश्चिम निवासी यमुना शंकर यादव ने बताया कि घर में उसकी दादी वह छोटा भाई ही था घर के पिछले हिस्से में बनी कच्ची कोठरी गिर गई है इसी का फायदा उठाकर चोर घर में घुस आए और कमरे में रखे दो बक्से घर से उठा ले गए जो सुबह गांव के बाहर तालाब के निकट पड़े मिले जमुना शंकर का कहना है कि चोर दो मोबाइल समेत बक्से में रखी दो हजार की नगदी तथा लगभग एक लाख कीमत के आभूषण चोरी कर ले गए हैं मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत पत्र कोतवाली पुलिस को दिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…