*”गंगा ग्रामों में हुआ औषधीय पौधों को रोपण एवं वितरण”*
*शाहजहांपुर-* नमामि गंगे योजना अंर्तगत आज वन विभाग के सहयोग से प्राप्त औषधीय पौधों का रोपण तथा वितरण गंगा समग्र एवम नेहरु युवा केन्द्र शाहजहांपुर के सहयोग से गंगा ग्राम हेतमपुर व दोषपुर में किया गया,
नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक धिरंजन कुमार, गंगा समग्र के प्रांतीय कोषाध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय, नमामि गंगे योजना के परियोजना अधिकारी विनय सक्सेना की उपस्थिति में गंगा ग्रामों में घर घर जाकर तुलसी, सहजन, करी पत्ता व गुर्च (गिलोय) की पौध गाँव वालों को दी गयी तथा उसके महत्व के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर गंगा सेवकों के द्वारा स्वयं गंगा ग्राम में पौधरोपण भी किया गया।कार्यक्रम के संचालन व आयोजन में प्रधानाचार्य ज्ञानेश बाजपेयी, नेहरू युवा केन्द्र राष्ट्रीय स्वयं सेवक विजयवीर सिंह, अमर किशन गुप्ता, मुकेश यादव,के साथ गंगा समग्र संगठन के विजय गौड़, राजेश पांडेय, मैथलीशरण गुप्त, नरेश यादव व शिवम त्रिपाठी के साथ ग्राम प्रधान रीतेश पांडेय व अमर गौतम का विशेष सहयोग रहा।
*पत्रकार दीपक कुमार की रिपोर्ट*