*सुशांत केस: DGP बोले- जिन्हें आरोपी बनाया*

*सुशांत केस: DGP बोले- जिन्हें आरोपी बनाया*

*वो भागे फिर रहे,दाल में कुछ काला है*

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने जब से बिहार पुलिस में FIR दर्ज करवाई है,डिपार्टमेंट ने इस केस की तफ्तीश शुरू कर दी है।बिहार पुलिस से एक टीम मुंबई भेजी गई है,हालांकि खबरें आ रही हैं कि मुंबई पुलिस,बिहार पुलिस की ढंग से मदद नहीं कर रही है।इसके अलावा बिहार पुलिस की जांच सुशांत सिंह राजपूत केस में कहां तक पहुंची है,इस बारे में भी सवाल उठ रहे हैं।
गुप्तेश्वर पांडे ने बताया- कुछ दिन पहले शाम को हमारी टीम की वहां के DCP से बहुत अच्छी बात हुई है।अभियुक्त पक्ष के लोग सुप्रीम कोर्ट गए है।हमें उम्मीद है कि जिस दिन हम लोगों को यह मौका मिल गया उस दिन सत्य की जीत होगी।
सुशांत सिंह राजपूत की घटनाक्रम बहुत बड़ी मिस्ट्री हो गई है हम लोगों का यह संकल्प है कि इस पूरी मिस्ट्री पर से पर्दा उठना चाहिए।मुख्यमंत्री जी का भी संकल्प है कि इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आनी चाहिए।बिहार पुलिस सक्षम है अनुसंधान करने के लिए अगर सुशांत के परिवार वालों को लगता है बिहार पुलिस अच्छे तरीके से अनुसंधान नहीं कर सकती तो CBI से जांच कराने को लेकर आवेदन दें।हम लोग सरकार के पास उस आवेदन को भेज देंगे।
डीजीपी ने आगे बताया- हम लोगों का अनुसंधान प्राथमिकी स्टेज में है हम लोगों के पास पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट CCTV का फुटेज नहीं है।जो अभियुक्त बनाए गए हैं वो भागे-भागे फिर रहे हैं,इसलिए ऐसा लगता है कि दाल में कुछ काला है।सुशांत का जाना इतना आसान नहीं है।हम लोग इतनी आसानी से इस केस को जाने नहीं देंगे,इस मामले में चाहे जितने लोग हों जो भी लोग हों,उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा कर रहेंगे,सच्चाई को सामने लाकर रहेंगे।