बरसाना पुलिस को मिली बडी सफलता तारिफ गैंग का वांछित गैंग लीडर गैंगस्टर तारिफ (अन्तर्राजीय वाहन लुटेरा/चोर) गिरफ्तार…
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशानुसार वांछित गैंगस्टरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय गोवर्धन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बरसाना के नेतृत्व में उ0नि0 श्री अर्जुन राठी द्वारा मय टीम के दिनांक 28.07.2020 को समय करीब 19.30 बजे पलसो महरोली हाथिया तिराहे के पास से 1 नफर अभियुक्त तारिफ पुत्र शब्बीर उम्र 21 वर्ष नि0 बांस का नंगला हाथिया थाना बरसाना जिला मथुरा
को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से 1 अदद तमंचा व 2 जिंदा कार0 12 बोर बरामद हुए। अभि0 तारिफ उपरोक्त गिरोह बनाकर तथा खुद गैंग लीडर बनकर दिल्ली व उ0प्र0 में लोगो से धोखाधडी कर तथा लूटपाट कर धनोपार्जन करता था तथा थाना बरसाना के मु0अ0सं0 185/20 धारा 2/3 गैंग एक्ट में वांछित चल रहा था। जिसके विरुद्ध मु0अ0सं0 246/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभि0
1. तारिफ पुत्र शब्बीर उम्र 21 वर्ष नि0 बांस का नंगला हाथिया थाना बरसाना जिला मथुरा
बरामदगी
1.एक अदद तमंचा व दो जिंदा कार0 12 बोर बरामद
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 246/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरसाना मथुरा
अपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 132/19 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414/419 भा0द0वि0 थाना बरसाना मथुरा
2. मु0अ0सं0 134/20 धारा 394 भा0द0वि0 थाना बरसाना
3. मु0अ0स0 135/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरसाना मथुरा
4. एफआईआर न0 8557/19 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना अमर कालौनी दक्षिण दिल्ली
5. मु0अ0सं0 246/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरसाना मथुरा
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.प्रभारी निरीक्षक आजादपाल सिंह थाना बरसाना जिला मथुरा
2.उ0नि0 श्री अर्जून राठी थाना बरसाना मथुरा
3. का0 1740 गजेन्द्र थाना बरसाना मथुरा
4.का0 1790 रवि थाना बरसाना
5.का0 2107 युवराज थाना बरसाना
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…