ग्रामीणों ने जिला सहकारी बैंक के मैनेजर पर लगाया सुविधा शुल्क लेने का आरोप…

ग्रामीणों ने जिला सहकारी बैंक के मैनेजर पर लगाया सुविधा शुल्क लेने का आरोप…

चौमुहां ब्लॉक इस्थिति जिला सहकारी बैंक के मैनेजर राजेंद्र सिंह पर ग्राम भरना कलां के निवासियों ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लेने के एवज में सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाया है ग्रामीण भगवत प्रशाद ने बताया कि हमने सहकारी बैंक चौमुहां से के सी सी लोन कराने के लिये अपनी फाइल लगाई फाइल लेते समय मैनेजर साहब ने पांच हजार की मांग की जब इसका कारण हमने उनसे पूछा तो उनका कहना था कि ये शुल्क उनको अपने अधिकारियों को देना पड़ता है तभी वो लोन पास करते हैं ,वही अन्य एक किसान ने बताया कि उस पर पहले से ही किसान क्रेडिट कार्ड का बकाया है जब मैने मैनेजर साहब से उसे भरने की कहा तो एक अन्य अधिकारी के साथ गांव आये और उस से भी दो हजार की मांग की गई , ग्रामीणों का कहना है कि मैनेजर साहब गांव आकर सभी किसानों को तंग करते है और उनसे सुविधा शुल्क की मांग करते हैं, मैनेजर जब आज गांव भरना कला पहुंचे तो ग्रामीणों से उनकी तकरार भी हुई जिसे लेकर ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की बात कही है ,इस मौके पर राजाराम शर्मा नंदकिशोर सत्यदेव वीरनारायण डोरी लाल राधारमण रामकिशन कुम्हेरिया वल्देव जयप्रकाश आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…