पुलिस व् स्वाट टीम द्वारा टटलू गैंग के तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार…
आगरा न्यूज़, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बबलू कुमार महोदय के आदेशानुसार जनपद आगरा में घटनाओं में वांछित-फरार- इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में,
दिनांक 27.07.2020 को थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में गश्त के दौरान स्वाट टीम प्रभारी श्री राजकुमार गिरि तथा सर्विलांस प्रभारी श्री प्रदीप कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ टटलू गैंग सदस्य शहादरा पुल के नीचे मौजूद है।
सूचना पाकर स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार गिरि द्वारा थाना एत्माद्दौला प्रभारी निरीक्षक श्री उदयवीर सिंह मलिक को तत्काल प्रभाव से अवगत करा कर मुखबिर की सूचना के आधार पर स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर दबिश के दौरान टटलू गैंग के तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
1- अर्जुन उम्र 22 वर्ष पुत्र मुन्ना लाल निवासी नगला नीतन थाना जलेसर जनपद एटा
2-नहना उर्फ़ देवेंद्र गौतम उम्र 50 वर्ष पुत्र रामजस गौतम निवासी कुपा रोड गौतम नगर निकट श्रीमती रामश्री देवी कन्या इंटर कॉलेज थाना सादाबाद जनपद हाथरस
3- मनोज उम्र 34 वर्ष पुत्र राम किशन निवासी सलेमपुर रोड विनोला नगर निकट सादाबाद पब्लिक स्कूल थाना सादाबाद जनपद हाथरस
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से
1-एक अदद पिस्टल 32 बोर मय 4 जिंदा कारतूस
2-43500-/ नगद रुपए जिनमें पेपर कटिंग लगी हुई है।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…