उप स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर में डिस्पोज की गई दवाओं पर कब होगी कार्यवाही…
सीएमओ साहब! डिस्पोज की गई दवाओं पर क्यों नही हुई कार्यवाही, तीन दिन में मांगी गई थी रिपोर्ट…
रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां के सीएचसी अधीक्षक और उनके मातहतों द्वारा खुलेआम स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जहां बेपरवाह हैं। वहीं दूसरी तरफ बछरावां विकासखंड के ग्राम सभा बिशुनपुर में स्थित एनम सेंटर पर अभी 3 दिन पूर्व लगभग 5 बोरी सरकारी वैलेट दवाएं डिस्पोज कराई गई और वही ग्रामीणों का आरोप था कि गांव गांव जाकर गर्भवती महिलाओं और कुपोषण के शिकार बच्चों को यह दवाएं मुफ्त में देनी थी।लेकिन अधिकारियों के रहमो करम पर एनम और उनके साथ आशा बहुओं के माध्यम से दवाओं को वितरित नहीं किया गया। विडंबना इस बात की है कि अगर सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग का इस तरह का रवैया रहा तो गर्भवती महिलाएं और कुपोषण और संचारी रोग जैसी बीमारियों मैं बांटने वाली निशुल्क दवाएं बगैर बांट के इस तरह डिस्पोज कराई जाएंगी तो जिम्मेदारी कौन लेगा और हर जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों से बेपरवाह होकर कार्य का निष्पादन नहीं होगा।
इनसेट
…. क्या स्वास्थ्य विभाग संचारी रोग अभियान कागजो पर पूरा कर रहा कोरम
रायबरेली। स्वास्थ्य विभाग मैं तैनात विकासखंड के सभी एनम सेंटरओ और आशा बहू द्वारा ना तो समय-समय पर आयरन की गोलियां गांव गांव बंटवाई जाती हैं और ना ही टीके लगवाए जाते हैं। केवल कागजी कोरम पूरा करके इतिश्री कर ली जाती है।जबकि प्रदेश सरकार संचारी रोग की रोकथाम के लिए गांव-गांव टीमें बनाकर सफाई और दवाओं का वितरण पर जोर दे रही है। इस विषय में जब संवाददाता ने सीएमओ रायबरेली से बात की तो सीएमओ ने बताया कि बछरावां सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर जैसल को जांच करा कर तीन दिन में रिपोर्ट देने की बात कही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…