दलित युवक को कोतवाली निरीक्षक व स्टाप ने पीटा तो ग्रामीणो ने घेर लिया कोतवाली…
सैकड़ो ग्रामीणो ने की नारेबाजी, निर्दोष युवक को फर्जी पुलिस के द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप…
ऊंचाहार। कोतवाली के गांव पट्टीरहस कैथवल निवासी रहेश 22 वर्ष पुत्र झेदीलाल को पुलिस कई दिनो से परिजनो के मुताबिक लाकप मे डालने पर ग्रामीणों ने हंगामा काटा। युवक दलित होने के नाते कोतवाली निरीक्षक समेत कई पुलिस कर्मियो के द्वारा मारपीट करने तक का आरोप लगाया है। जिसमे पुलिस की कथित आरोप को लेकर पूर्व प्रधान पति शशेन्द्रकांत उपाध्याय के नेतृत्व मे सैकड़ो ग्रामीणो ने दलित युवक की पिटाई होने व निर्दोष युवक को फर्जी पुलिस के द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया। जिसमे कोतवाली मे लाकप मे बंद कथित मारपीट के घायल दलित युवक की मां केवली देवी ने उच्चाधिकारियो से शिकायत करने की बात करते हुए कोतवाली गेट पर नारेबाजी भी पुलिस के विरूद्ध किया गया और पुत्र की पिटाई कोतवाली निरीक्षक व उनके स्टाप के द्वारा किया गया है जिसकी उच्चाधिकारियो के निगरानी मे अस्पताल मे उपचार करवाया जाए और दोषी पुलिस कर्मियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।
इनसेट
असली मुल्जिमो को पकड़ने की जगह निर्दोषो को परेशान कर रही पुलिस
रायबरेली। कोतवाली निरीक्षक भीड़ को देखकर कोतवाली से बाहर चले गए जिसमे पूर्व प्रधान पति ने बताया कि पुलिस गांव मे हुए युवक के हत्या के मामले मे असली मुल्जिमो को पकड़ने की जगह निर्दोषो को परेशान करके उनसे कई लाखो रूपए वसूल चुकी है और अन्य लोगों से वसूलने में जुटी हुई है। जिससे युवक को समाचार लिखे जाने तक नही छोड़ा गया था। जिसमे कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि गांव पट्टीरहस कैथवल मे सनी नाम के युवक की हत्या हो गई थी जिसी संदर्भ मे पूंछतांछ हेतु लाया गया है मारपीट होने की बात पूंछने पर उन्होने सटीक जवाब नही दिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…