एसपी देवेंद्र पिंचा का प्रमोशन, कप्तान ने कांधे पर लगाया सितारा…
ऊधमसिंह नगर रूद्रपुर जनपद में तैनात एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा को उच्चतम वेतनमान पर प्रोन्नति होने पर जिले के कप्तान दलीप सिंह कुंवर और एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने देवेंद्र पिंचा के कंधे पर सितारा लगाकर प्रमोशन पर बधाई देते हुए उनके उच्चवल भविष्य की कामना की।
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…