दिन दहाड़े बैटरी व्यापारी से 69 हजार की हुई लूट…

दिन दहाड़े बैटरी व्यापारी से 69 हजार की हुई लूट…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: कोतवाली थाना क्षेत्र के पंजाबी कालोनी के पास दिनदहाड़े बाइक सवार बैटरी व्यापारी को एक लुटेरे ने क्राइम ब्रांच सिपाही बनकर 69 हजार रुपये लूट ले गया। लुटेरे ने चेकिंग के नाम पर व्यापारी को रोककर उसका चालान करने की बात कहकर उसकी बाइक की डिग्गी में रखे रुपये व अन्य कागजात निकाले थे और बाद में मौके से भाग निकला। खुद के साथ लूट की जानकारी व्यापारी को तब हो सकी जब उसने उसकी बाइक पर कोई नंबर नही पड़ा देखा। इसके बाद डायल 112 मिलाकर पीड़ित ने पुलिस को अपने साथ घटी बारदात की जानकारी देने का प्रयास किया लेकिन कन्ट्रोल रूम का नंबर ही नही उठ सका। जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुचकर लूट की जानकारी पुलिस को दी। बाद में पुलिस मुआयना करने मौके पर पहुँची लेकिन तब तक फर्जी क्राइम ब्रान्च सिपाही बताने वाला लुटेरा भाग चुका था।
कोतवाली में लूट की शिकायत करने पहुंचे इकदिल के मानिकपुर मोड़ गली नंबर एक में रहने वाले इंद्रेश सिंह ठाकुर ने बताया कि वह कन्नौज के सकरावा में इन्वर्टर बैटरी की दुकान किये है। मंगलवार की शाम वह कन्नौज से इटावा अपने घर आया था। उसे फरुखाबाद फाटक पर स्थित चंगे बैटरी के प्रो.ब्रजनाथ को उनकी दुकान से खरीदे गए बेटरी व इन्वर्टर के सामान के 69 हजार रुपये का बिल अदा करना था। जिसके लिए वह बुधवार की सुबह अपने मानिकपुर स्थित मकान से बाइक लेकर फरुखाबाद फाटक पर आ रहे थे। जैसे ही वह बस स्टैंड से पहले पंजाबी कालोनी के सामने स्थित मदर इंडिया स्कूल के सामने पहुंचे तभी एक पल्सर बाइक पर सवार होकर आए एक युवक ने उन्हें खुद को क्राइम ब्रांच का सिपाही बताकर रोक लिया और उन्हें हेलमेट व जूते ना पहने होने पर 5500 रुपये का चालान कटवाने की धमकी देते हुए उनकी बाइक की चाबी निकालकर डिग्गी खोल ली। साथ ही बाइक के कागजातों के साथ उसमे रखे 69 हजार रुपये से भरा थैला समेत बिल आदि भी निकालकर अपनी बाइक पर सवार होकर बस स्टैंड पर आकर चालान ले जाने की बात कही। जब वह बाइक लेकर आगे निकला तो बाइक पर नंबर प्लेट न होने पर उसे सिपाही के फर्जी होने का शक हुआ और वह उसके पीछे बस स्टैंड पर पहुंचा जहां न तो कोई पुलिस की चेकिंग थी और ना ही वह सिपाही मिला। जिस पर तुरंत ही उसने 112 नंबर पर पुलिस को कॉल कर अपने साथ हुई बारदात की जानकारी देने की कोशिश की लेकिन कन्ट्रोल रूम का फोन ही नही उठ सका। जिस पर उसने चंगे बेटरी वालों के पास पहुंचकर कोतवाल को फोन पर लूट की जानकारी दी। जिस पर कोतवाल ने भी मौके पर आना मुनासिब नही समझा और उसे ही थाने बुलवा लिया। जहाँ पीड़ित ने अपने साथ हुई बारदात की जानकारी दी।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…