जिला अधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के सम्बन्ध में हुई बैठक…
जिलाधिकरी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आज दिनांक 22.07.2020 को 72 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले है, उन्होने बताया कि आज कुल हुए सैम्पलों की संख्या 250 तथा अब तक कुल सैम्पलों की संख्या 16791 है। जनपद में अब तक कुल 501 कोरोना के मरीज मिल चुके है जिसमें से 324 मरीज भर्ती है तथा 176 मरीजो डिस्चार्ज कर दिये गये है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि एक प्राइवेट नर्सिंग होम में कोरोना पाॅजिटिव केस पाया गया है और उक्त प्राइवेट नर्सिंग होम का पंजीकृत भी नहीं है। जिसपर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि उपरोक्त प्राइवेट नर्सिंग होम को सील कर विधिक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक एस0 आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवार, अपर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी एस0पी0 गौतम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त आशुतोष दूबे, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पत्रकार- दीपक कुमार की रिपोर्ट…