लालजी टंडन के निधन पर भाजपा कार्यालय पर शोकसभा आयोजित…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: मध्य प्रदेश के राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश की एक कद्दावर शखसियत लालजी टंडन के निधन का समाचार बहुत पीड़ादायक है। आज भाजपा कार्यालय पर लालजी टंडन के लिए एक शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह धाकरे ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। पार्टी पदाधिकारियों ने श्री टंडन की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
जिलाध्यक्ष ने बताया उनका लम्बा सार्वजनिक जीवन जनता की सेवा में समर्पित रहा और उन्होंने अपने काम से एक अलग छाप छोड़ी। बहुत कम नेताओं को ऐसा सौभाग्य मिलता है कि ऐसे मौके पर हर घर में उनके लिए मातम का माहौल बन जाए। इसका सबसे बड़ा कारण यह रहा कि लालजी टंडन ने मोहल्ले की राजनीति से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। सभासद के तौर पर उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था और गवर्नर के पद तक पहुंचे थे। भाजपा से विधान परिषद सदस्य भी रहे थे। इतना ही नहीं उन्हें यह भी बखूबी मालूम था कि लोगों की समस्याओं का हल कैसे निकाला जा सकता है। लालजी टंडन की राजनीतिक विरासत को उनके बेटे आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी टंडन आगे बढ़ा रहे हैं । वे मौजूदा योगी सरकार में मंत्री भी हैं। इस मौके पर पर राजेन्द्र गुप्ता, महामंत्री शिवाकांत चौधरी, अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी, मंत्री चक्रेश जैन, विश्वनाथ सिंह चौहान, विनीत गुप्ता, रवि प्रकाश पाल, राहुल सेंगर, विवेक भदौरिया, गुड्डन भदौरिया, रोहित सिंह, सुशांत दीक्षित सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…