कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी की सहमति से प्रदेश के जिला एवं शहर कमेटियों की जांचोपरान्त घोषणा की…
लखनऊ 21 जुलाई। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं प्रभारी संगठन पूर्वी जोन वीरेन्द्र चैधरी एवं प्रभारी संगठन पश्चिमी जोन पंकज मलिक पूर्व विधायक ने आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी की सहमति से प्रदेश के जिला एवं शहर कमेटियों की जांचोपरान्त घोषणा की है। जिनमें जनपद आगरा, औरैया, इटावा, फर्रूखाबाद, फिरोजाबाद, हाथरस, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर ग्रामीण, मैनपुरी, मथुरा, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, बाराबंकी, हरदोई, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सुलतानपुर, उन्नाव, अमरोहा, बलरामपुर, बरेली, लखीमपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, बांदा, चित्रकूट, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, फतेहपुर, अलीगढ़, बागपत, बिजनौर, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, सहारनपुर, शामली, आजमगढ़, बलिया, बस्ती, चन्दौली, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, कुशीनगर, मऊ, मिर्जापुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, वाराणसी की जिला एवं शहर कमेटियों की सूची प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से सम्बन्धित जिला एवं शहर को संस्तुति सहित प्रेषित कर दी गयी है। श्री चैधरी ने बताया कि शेष बची हुई जनपदों की जिला-शहर कमेटियों की सूची की जांच की जा रही है जिसे शीघ्र ही जांचोपरान्त घोषित कर दी जायेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…