तहसील परिसर से अधिवक्ता की मोटरसाइकिल हुई चोरी…
मोहनलालगंज तहसील परिसर से तहसील के ही अधिवक्ता की दो पहिया मोटरसाइकिल चोरी हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दहियर ग्रामसभा के निवासी एडवोकेट धर्मेन्द्र कुमार अवस्थी दिनांक 16-07-2020 को अपनी दो पहिया मोटरसाइकिल काले रंग की स्पेलेंडर से मोहनलालगंज तहसील सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे गए। अपनी मोटरसाइकिल को उन्होंने तहसील बांउड्री के सामने खड़ा किया और तहसील के अंदर चले गए। जब वे शाम पाँच बजे तहसील से बाहर लौटे, तब वहाँ पर उनकी मोटरसाइकिल मौजूद नहीं थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी उन्हें अपनी मोटरसाइकिल नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को मोहनलालगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…