एसएसबी 43 वाहिनी ने मटर दाल के साथ विदेशी तस्कर को किया गिरफ्तार…

एसएसबी 43 वाहिनी ने मटर दाल के साथ विदेशी तस्कर को किया गिरफ्तार…

ककरहवा सिद्धार्थनगर । सशस्त्र सीमा बल 43 वाहिनी चौकी ककरहवा के जवानों ने एक तस्कर रहमत अली पुत्र अब्दुल अहमद ,निवासी ओडवालिया वार्ड नं 12 थाना-लुम्बिनी,जिला- रूपनदेही(नेपाल)
को मटर व मटर दाल को नेपाल से भारत तस्करी करते समय सीमा स्तम्भ संख्या 543/1(35)के पास गिरफ्तार किया।उपरोक्त व्यक्ति को जब्त किए गए सामान के साथ सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा ने जब्त किए प्रतिबंधित सामान की कुल कीमत रुपये- 87,500/ आंकी है। इस दौरान 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा की नाका पार्टी में सहायक उप निरीक्षक सुखराज मुख्य -आरक्षी अशोक कुमार आरक्षी दीपक कुमार शामिल रहे।
43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक-कमान्डेंट अमित सिंह ने बताया कि, भारत-नेपाल सीमा पर वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर लोगो की आवाजाही की रोकथाम हेतु लगातार सीमा पर चौकसी बरती जा रही है और अपराधों की रोकथाम के लिये अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर गस्ती,नाका,पेट्रोलिंग के द्वारा नियमित रूप से निरन्तर प्रयासरत है, जिससे कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके ।

पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…