सरकारी जमीनों पर चल रहे अवैध कब्जे पर लगा विराम तहसील प्रशासन नतमस्तक…
मोहनलालगंज सरकारी जमीनों पर लगातार हो रहे अवैध कब्जे को लेकर योगी सरकार शासन प्रशासन को सख्त आदेश जारी कर चुकी है भू माफियाओं से सरकारी जमीन को मुक्त कराया जाए जिसके बावजूद भी प्रशासन में बैठे अधिकारी भू माफियाओं के आगे नतमस्तक दिखाई दे रहे हैं रियल स्टेट का कारोबार करने वाले तहसीलों में बैठे कर्मचारियों की सांठगांठ के चलते करोड़ों रुपए की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है और उस पर बड़े बड़े पैमाने पर प्लाटिंग कर रहे हैं मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत रियल स्टेट कारोबारी बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है जिसके खिलाफ एसडीएम पल्लवी मिश्रा कार्यवाही करके करोड़ों रुपए की जमीनों को मुक्त करवाया था उसके बाद भू माफियाओं के हाथ लंबे होने के कारण उनका तबादला हो गया और उसके बाद भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही को रोक दी गई इससे साफ जाहिर होता है की भू माफियाओं की पकड़ काफी ऊपर तक है उनके मन मुताबिक काम नहीं होगा तो ईमानदार अधिकारी काम नहीं कर पाएगा एक सीट पर उसका स्थानांतरण होता रहेगा और सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जेदारी होती रहेगी यहां तक तहसील के पीछे अवैध रूप से कब्जे सरकारी जमीनों पर किए गए फिर भी तहसील प्रशासन मौन बैठा है।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…