*लखनऊ में जारी है कोरोना का कहर: आज भी मिले 224 पाॅजिटिव, एक की मौत…..*
*मंत्री कमला रानी और आईपीएस नवनीत सिकेरा भी पाॅजिटिव: प्रदेश में अब तक 1,108 मौतें*
*मंत्री कमला रानी एवं आईपीएस नवनीत सिकेरा की रिपोर्ट पाॅजिटिव* 👆
*लखनऊ में अस्पतालों के लिए नोडल अफसर नियुक्त* 👆
*लखनऊ।* यूपी की राजधानी लखनऊ पर कोरोना का कहर जारी है, आज भी 224 नए पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती लखनऊ के एक और व्यक्ति की आज मृत्यु होने से लखनऊ में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 45 हो गई है। वहीं प्रदेश में 3 बजे तक 1,986 नए पाॅजिटिव मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हुई है, प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों की संख्या 1,108 हो गई है। प्रदेश सरकार की मंत्री कमला रानी की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है। कोरोना के लक्षण के उपरांत सिविल अस्पताल में उनका सैंपल लिया गया था। मंत्री कमला रानी को दो दिन से बुखार था। इसी तरह आईपीएस नवनीत सिकेरा की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है, उनके साथ रहने वाले एक इंस्पेक्टर की रिपोर्ट 15 जुलाई को पाॅजिटिव आने के बाद उनका भी सैंपल लिया गया था।
केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती मालवीयनगर निवासी 36 वर्षीय व्यक्ति की कल देर रात मौत हो गई। उसे 16 जुलाई को भर्ती कराया गया था। लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील में भी कोरोना पहुंच गया है। एक लेखपाल के पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जबकि कल 3 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित मिले थे। लखनऊ पुलिस कमिश्नर का दफ्तर भी 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है, यहां एक एकाउंट पाॅजिटिव मिला है। आलमबाग के गढ़ी कनौरा में एक व्यक्ति के पाॅजिटिव मिलने के बाद इंद्र होटल के पास के इलाके को सील कर दिया गया है।
*अभी-अभी: कोरोना से दो और मौतें हुई*
खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में कोरोना से दो और लोगों की मृत्यु हो गई, इनमें एक बुजुर्ग लखनऊ शहर का है। केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती लखनऊ निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग की आज शाम कोरोना से मृत्यु हो गई। उन्हे 15 जुलाई को भर्ती कराया गया था। जबकि कोरोना वार्ड में भर्ती बिहार के सहारन की रहने वाली 47 वर्षीय महिला की भी आज शाम मृत्यु हो गई। महिला को 15 जुलाई को भर्ती कराया गया था।
*”आनंदी वाटर पार्क कोविड केयर सेंटर” में एक दिन के देने होंगे 2 हजार. . . . .*
लखनऊ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए आनंदी वाटर पार्क को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया है। पार्क में रहने के लिए कोरोना मरीजों को प्रतिदिन देने होंगे 2,000 रुपये। आनंदी वाटर पार्क में बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को रखा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के निर्देश पर आनंदी वाटर पार्क को L1 लेवल का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। आनंदी वाटर पार्क में संक्रमित मरीजों को खुद इलाज खर्च देना होगा, साथ ही आनंदी वाटर पार्क में रहने का भी किराया देना होगा। पार्क के बेहतरीन कमरों में रहने के लिए 1800 से 2,000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करना होगा। (18 जुलाई 2020)
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*