छात्र पॉकेट मनी से कर रहे गरीबों की मदद,मेटास स्कूल के…
विद्यार्थियों ने जरूरतमंदों की मदद करने का बीड़ा उठाया है…
राँची नौवीं के छात्रों ने स्कूल टीम ‘ नाम से अपना एक ग्रुप बनाया है और पॉकेटमनी से गरीब व जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचा रहे हैं।इस टीम के लीडर कुमार उज्वल हैं,टीम में करीब 20 स्टूडेंट हैं। उज्वल कहते हैं कि कोरोना महामारी के कारण गरीब लोगों को जीवन जीने के लिए थोड़ी सी मदद अगर हम अपने तरीके से कर सकें , तो यह गर्व की बात होगी।
उज्जवल ने कहा उन्हें यह नेक कार्य करने की प्रेरणा उनके प्रार्चाय सोंगा देवादास नायडू से मिली जिन्होंने यह शिक्षा दी है कि हमें दूसरों की सेवा करनी चाहिए और सेवा ही परम धर्म है।
इस कार्य में समरिद्धी,सरताज अंसारी,कृष,गुड्डू व अन्य सहयोग कर रहे हैं
वहीं प्राचार्य मिश्रा एस. डी. डी. नायडू ने कहा कि हमें अपने विद्यालय के बच्चों पर गर्व है जो इस तरीके का काम कर रहे हैं और सभी को यह समझना चाहिए कि जीवन में दूसरों की सेवा हमेशा करनी चाहिए क्योंकि लोग खुद के लिए जीते हैं पर सही मायने में इंसान वही होता है जो दूसरों के लिए जीता है और इसी से प्रेरणा प्राप्त कर ना केवल 9वी मेटास एड्वेंटिस्ट के हर कक्षा के बच्चे ग्रुप बनाकर के जरुरतमंदो की सेवा कर रहे हैं और हम आगे भी बच्चों को देश और समाज के लिए नेक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते रहेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…